नई दिल्ली, 26 अक्टूबर, (वीएनआई)
1. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल खेले गए पांचवे एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने डिविलियर्स, डुप्लेसिस और डी-कॉक के शतक की बदौलत भारत को 214 रन से हराकर सीरीज 3-2 से जीती।
2. दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ हाशिम आमला ने कल खेले गए पांचवे एकदिवसीय में 126 मैच में सबसे तेज 6000 रन पूरे कर इतिहास रचा, इससे पहले यह इतिहास भारत के विराट कोहली के नाम था जिन्होंने 136 मैच में यह मुकाम पाया था।
3. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान ने 354/6 रन पर पारी घोषित कर 492 का लक्ष्य रखा, जवाब में दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड ने 130/3 रन बना लिए थे।
4. वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का चौथा दिन बारिश की वजह से धूल गया, वेस्टइंडीज को जीत के लिए अभी 245 रन की जरुरत है।
5. इंडियन सुपरलीग के दूसरे सत्र में कल खेले गए मुकाबले में मुंबई ने गोवा को 2-0 से हराया।