शेयर बाज़ार मे लगातार चौथे दिन तेजी,सेंसेक्स फिर से 84000 के पार

By VNI India | Posted on 27th Jun 2025 | अर्थव्यवस्था
SM

मुम्बई  27 जून (वीएनआई)  भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार, 27 जून को अपनी तेजी का सिलसिला जारी रखा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 303 अंकों की बढ़त के साथ 84,059 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 25,600 के ऊपर जाकर 25,620 पर बंद हुआ। यह तेजी विदेशी संस्थागत निवेश, सकारात्मक वैश्विक संकेतों और पेंट, सीमेंट तथा बैंकिंग क्षेत्रों में मजबूत खरीदारी के चलते देखने को मिली।

शीर्ष लाभार्थियों में एशियन पेंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया और 3% से अधिक की बढ़त के साथ ₹2,359.25 पर बंद हुआ। यह तेजी डेकोरेटिव पेंट्स की बढ़ती मांग और कच्चे माल की स्थिर लागत की उम्मीदों के चलते आई है, जिससे कंपनी की आने वाले तिमाहियों में मार्जिन बेहतर रहने की संभावना है।

वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट में भी 2.43% की बढ़त देखने को मिली, और इसका शेयर ₹12,234.95 पर बंद हुआ। कंपनी ने अपने मैहर यूनिट में 1.8 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) की क्षमता विस्तार की घोषणा की है, जिससे स्टॉक में तेजी आई। यह कदम हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों में बढ़ती मांग को देखते हुए उठाया गया है। विश्लेषकों का मानना है कि यह विस्तार अल्ट्राटेक को बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत करने में मदद करेगा।

इसके अलावा, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखी गई। विश्लेषकों का कहना है कि स्थिर आर्थिक संकेतकों, घटती महंगाई और आगामी तिमाही नतीजों को लेकर उम्मीदों ने बाजार की धारणा को सकारात्मक बनाए रखा है।

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों के रिकॉर्ड स्तर के आसपास बने रहने से निवेशकों का आत्मविश्वास मजबूत है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर वैश्विक बाजार स्थिर रहते हैं और घरेलू कंपनियों के नतीजे उम्मीदों पर खरे उतरते हैं, तो शेयर बाजार में तेजी का यह दौर आगे भी जारी रह सकता है।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Today in History
Posted on 30th Aug 2025
Today in History
Posted on 29th Aug 2025
Thought of the Day
Posted on 28th Aug 2025
Today in History
Posted on 28th Aug 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

tree
Thought of the Day

Posted on 29th Jul 2025

mashal01
Thought of the Day

Posted on 31st Jul 2025

madela
Today in History

Posted on 18th Jul 2025

Today in History
Posted on 1st May 2025
Today in History
Posted on 23rd Aug 2025
Thought of the Day
Posted on 3rd Jul 2025
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india