पुणे, 11 मार्च, (वीएनआई) एनसीपी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है।
शरद पवार ने आज पुणे में एक कार्यक्रम में पवार ने कहा, मुझे लगता है कि चुनाव ना लड़ने का फैसला करने का ये सही समय है। परिवार के दो लोग इस बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, ऐसे में मैं चुनाव से दूर रहूंगा। मैं अब तक 14 बार चुनाव लड़ चुका हूं और अब नए लोगों को आना चाहिए। गौरतलब है शरद पवार इस समय राज्यसभा के सांसद हैं। वहीं वह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र में मंत्री भी रहे हैं। पवार महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट से 1991 से 2009 तक सांसद रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!