नई दिल्ली, 05 फरवरी, (वीएनआई) अंतराष्ट्रीय बाजार में जारी कच्चे तेल के दामों में जबरदस्त उछाल के बीच भारत में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रतिलीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रतिलीटर है। मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रतिलीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रतिलीटरहै। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रतिलीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रतिलीटर है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रतिलीटर है।
गौरतलब है भारत में पेट्रोल-डीजल के कीमतों में 93 दिन से कोई बदलाव नहीं हुए हैं। आज मेट्रो शहरों में ईंधन की कीमतें लगातार 93 दिनों तक अपरिवर्तित रहीं। वहीं ब्रेंट क्रूड के दाम में शुक्रवार को ही 2.16 डॉलर यानी 2.4 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई थी।
No comments found. Be a first comment here!