लंदन 24 अगस्त (अनुपमा जैन,वीएनआई) ब्रिटेन का सबसे कुशाग्र स्कूली छात्र सम्भवतः भारतीय मूल का 18 वर्षीय किशोर है.उसने बारहंवी की परीक्षा मे अपने सभी मुख्य विषयो मे 100 मे से 100 अंक लेकर सभी को हतप्रभ कर दिया है
असानि्श कल्याण्सुंदरम ने गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और तार्किक चिंतन विषयों में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. स्कूल के प्रवक्ता के मुताबिक इससे पहले उनके स्कूल ने इतना प्रतिभाशाली छात्र नहीं देखा है ,उस में अपूर्व बुद्धि क्षमता है। उसने पढ़ाई के दौरान मौजूद अवसरों का पूरा लाभ उठाया है।
असानिश का कहना है कि वह भविष्य मे मेडिसिन की पढ़ाई करना चाहते हैं इसलिए वह कैंब्रिज में एडमिशन ले रहे हैं. लाएम लआईट से दूर रहने वाले असानि्श ने अपने इस शानदार प्रदर्शन पर ज्यादा कुछ नही कहते हुए महज मुस्कराते हुए इतना कहा \"मै बहुत खुश हूँ \" सेंट जोसेफ पार्क हिल स्कूल तथा बैकअप एंड रॉटेनस्टॉल ग्रामर स्कूल के छात्र असानिश को उनकी असाधारण प्रतिभा के लिये अगामी नंवम्बर मे सेंट जेम्स पैलेस में ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग्स गोल्ड अवॉर्ड से पुरस्कृत प्रदान करेंगे. इसके अलावा लैंकाशायर की कंट्री काउंसिल ने भी उन्हें गोल्ड अवॉर्ड विनर्स के लिए अपने समारोह में आने का भी निमंत्रण भी दिया है. वे शुरु से ही प्रतिभावान छात्र रहे है तथा बैड्मिंटन के भी बढिया खिलाडी रहे है.वह लैंकशायर के बर्नले में अपनी माता सुजाथा के साथ रहते हैं.