नई दिल्ली, 13 दिसंबर, (वीएनआई) असम में नागरिकता संशोधन एक्ट, 2019 के खिलाफ जारी भारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सेना की 26 और टुकड़ियां भेजी गईं हैं।
एक जानकारी के अनुसार, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की मदद के लिए सेना की इन टुकड़ियों की तैनाती की गई है। असम, त्रिपुरा और पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में इस कानून का भारी विरोध हो रहा है। असम और त्रिपुरा में पहले ही सेना तैनात की जा चुकी है।
गौरतलब है सोमवार को लोकसभा में इस विधेयक पेश किये जाने के बाद से ही पूर्वोत्तर में विरोध शुरू हो गया था। वहीं राज्यसभा से बुधवार को इस विधेयक के पास होते ही पूर्वोत्तर राज्यों में लोग सड़कों पर उतर आए। हालात लगातार बिगड़ने लगे तो सेना को भेजा गया। जबकि पुलिस फायरिंग में अब तक तीन लोगों की मौत की खबर है। दर्जनों लोग घायल हैं।
No comments found. Be a first comment here!