लंदन 13 जुलाई (अनुपमा जैन,वीएनआई) भारत के इतिहास मे पहली बार है जबतीन भारतीयों ने विंबलडन में खिताब जीते ,पेस से पहले शनिवार को सानिया ने मार्टिना हिंगिस के साथ महिलाओं का डबल्स खिताब जीता था, इसके अलावा 17 साल के सुमित नागल इस टूर्नामेंट के बॉयज़ डबल्स चैंपियन बन गए हैं,
भारत के लिएंडर पेस और स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने विंबलडन में मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता . इंडो-स्विस जोड़ी ने फाइनल में ऑस्ट्रिया के अलेक्जेंडर पेया व हंगरी की तिमेया बाबोस को 6-1, 6-1 से हराया। यह मैच 40 मिनट चला। मिक्स्ड डबल्स में पेस का यह 8वां ग्रैंडस्लैम खिताब है। पुरुष युगल में भी वे 8 ग्रैंडस्लैम जीत चुके हैं।
पेस और हिंगिस सातवीं वरीयता प्राप्त हैं.पेस और हिंगिस शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने प्रतिद्वंद्वियों को कोई मौका नहीं दिया.पहला सेट 6-1 से जीतने के बाद दूसरे सेट में भी पेस और हिंगिस ने कोई कमी नहीं की और दोनों ने शानदार टेनिस का प्रदर्शन करते हुए 6-1 से दूसरा सेट जीत लिया.
गौरतलब है कि ये पहली बार है जब तीन भारतीयों ने विंबलडन में खिताब जीते है, पेस से पहले शनिवार को सानिया ने मार्टिना हिंगिस के साथ महिलाओं का डबल्स खिताब जीता था, साथ ही विंबलडन में रविवार को भारत को एक और टेनिस सितारा मिल गया है। 17 साल के सुमित नागल इस टूर्नामेंट के बॉयज़ डबल्स चैंपियन बन गए हैं। उन्होंने वियतनाम के नाम हुआंग लाई के साथ मिलकर यह खिताब जीता। सुमित-हुआंग ने फाइनल में अमेरिका के रीली ओपेल्का और जापान के अकिरा सैंतिलान को 7-6 (7-4), 6-4 से हराया। आठवीं वरीय जोड़ी को यह मुकाबला जीतने के लिए ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा। उसने 63 मिनट में मैच जीत लिया। सुमित नागल, युकी भांबरी के बाद जूनियर ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले पहले और कुल छठे भारतीय हैं। भांबरी ने 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था।