लंदन, 25 जुलाई, (वीएनआई) भारत से फरार पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी कारोबारी नीरव मोदी को ब्रिटेन की एक अदालत ने बड़ा झटका देते हुए उसकी हिरासत 22 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है।
गौरतलब है कि नीरव मोदी 19 मार्च से जेल में बंद है और बाहर निकलने के लिए कई बार जमानत की अर्जी लगा चुका है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली। नीरव मोदी को भारत सरकार प्रत्यर्पण के अनुरोध के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। पिछले साल सीबीआई के अनुरोध पर उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था। सूत्रों के अनुसार नीरव मोदी का ट्रायल 2020 में शुरू हो सकता है। भगोड़े कारोबारी पर पंजाब नैशनल बैंक को 13 हजार से अधिक का चूना लगाने का आऱोप है।
No comments found. Be a first comment here!