नई दिल्ली 3 जनवरी (वीएनआई) राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू यादव मज़ाकिया अंदाज़ में चुटीली टिप्पणियां करने में माहिर है अपनी इसी चिरपरिचित शैली का परिचय उन्होंने कल भी दिया और उन लोगों को ख़ास अंदाज में आड़े हाथो लिया ,जो हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी को छोड़कर चले गए थे
पटना में पार्टी की राज्य परिषद बैठक में रामचंद्र पूर्वे को लगातार तीसरी बार बिहार आरजेडी का अध्यक्ष चुने जाने के मौके पर लालू यादव ने मज़ाकिया अंदाज़ ने कहा कि चुनावों से ठीक पहले गए लोग फिर से पार्टी में आने की कोशिश कर रहे हैं.
लालू ने अपने अंदाज़ में कहा, "हमने आपको एक दिन कहा था कि जो भागा है सब, आउट जो हो गया है, वो कोशिश कर रहा है चारो तरफ से- मे आई ढूकिन सर.."
उन्होंने कहा कि जो लोग चुनाव में इधर से उधर भागे, ऐसे लोगों को 'दंड देने की जरूरत' है. उन्होंने अपने विधायकों से कहा कि जो लोग 'मे आई ढूकिन' की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें समझाइए कि बाहर रहो.
गौरतलब है की विधानसभा चुनाव आरेजेडी ने जेडीयू के साथ मिल कर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा और शानदार कामयाबी दर्ज की.
चुनावो से पूर्व लालू यादव ने अमित शाह का भी मखौल उड़ाया था जब अमित शाह बिहार दौरे पटना दौरे में गेस्ट हाउस फंस गए थे, इसके बाद लालू यादव ने उनके बारे में टीवी पत्रकारों के सामने कहा कि 'इतना मोटा आदमी को लिफ्ट में घुसना ही नहीं चाहिए था, बिहार का लिफ्ट छोटा-छोटा है'।