लंदन,13 नवंबर(अनुपमाजैन,वीएनआई) भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी लंदन मे है और लंदन के जानेमाने स्मारको पर भारतीय तिरंगे का रंग छाया है। ऐसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली ब्रिटेन यात्रा के सम्मान में किया गया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इसके झलक़ साझा करते हुए ट्वीट्कि या ‘एक अनूठे रिश्ते को अनूठा सम्मान। लंदन के प्रतिष्ठित स्मारक भारतीय तिरंगे की रंग में नहाये हुए हैं।’ प्रधानमंत्री मोदी और कैमरून ने कल रात जब टेम्स नदी का दौरा किया तो लंदन ब्रिज और नदी के दक्षिणी किनारे पर स्थित विशाल फेरिस व्हील केसरिया, सफेद और हरे रंग में दिखे। इससे पूर्व प्रधान मंत्री के सम्मान मे आयोजित समारोह मे आकाश मे तिरंगे के रंगो से नयनाभिराम आकृति बना कर फ्लाई पास्ट किया गया प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर लंदन मे बसे भारतीयो मे खासा उत्साह है. ये लोग जहा तहा भारत का तिरंगा और मोदी के पोस्टर और उनके चित्र लिये नजर आते है. आज शाम को वेम्बले स्टेडियम में भारतीय मूल के लोगों ने प्रधान मंत्री के सम्मान मे स्वागत सम्मान समारोह रखा है जहा उनके सम्मान मे ओलंपिक उदघाटन समारोह की तरह भव्य तरीके से किये जाने का कार्यक्रम् है इस कार्यक्रम में 60 हज़ार से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान है। कार्यक्रम को लेकर वेम्बली स्टेडियम में तैयारियां जोरों से जारी हैं , कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजक कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते।
श्री मोदी के भाषण से पहले रंगारंग कार्यक्रम होंगे। बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर इसमे गाएंगी और क्योंकि दिवाली का खुमार अभी छाया हुआ है इसलिए ्यहा आतिशबाज़ी भी होगी। माना जा रहा है कि स्वागत कुछ इस अंदाज़ में होगा, जो ब्रिटेन में पहले कभी किसी विदेशी नेता का नहीं हुआ है। स्थानीय अक्षरधाम मंदिर से जुड़े कुछ युवाओ का बैंड इस मौके पर खास धुन पेश करेगा साथ ही भारतीय संस्कृति की झलक से सरबोर रंगारंग कार्यक्रम भी उस मौके का खास आकृषण होगा
लेकिन स्वागत की इन तैयारियों के बीच विरोध का सुर भी सुनाई दे रहे हैं। कुछ संगठनो के कार्यकर्ता वेम्बले स्टेडियम में इस कार्यक्रम के दौरान भारत में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के विरोध में प्रदर्शन भी करेंगे।वी एन आई