गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), 10 अप्रैल (वीएनआई)| 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के छठे दिन आज भारत की अनु सिंह और हीना सिद्धू ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। अनु ने क्वालीफिकेशन में दूसरा स्थान हासिल किया तो वहीं हीना ने चौथा स्थान।
क्वालीफिकेशन में कुल 14 निशानेबाज हिस्सा ले रहे थे जिनमें से शीर्ष-8 ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। दोनो भारतीय खिलड़ियों ने क्वालीफिकेशन में क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। अनु ने कुल 584 और हीना ने कुल 579 के स्कोर के साथ क्वालीफाई किया।
अनु ने प्रीसिशन राउंड में 293 का स्कोर किया। तो वहीं हीना ने 286 का स्कोर किया है। अनु ने तीन राउंड में क्रमश: 96.99 और 98 का स्कोर किया। वहीं हीना ने 95, 93, 98 का स्कोर किया। इसके बाद क्वालीफिकेशन रेपिड राउंड में अनु ने 291 और हीना ने 293 का स्कोर किया। रेपिड के तीन दौर में अनु ने 98, 96, 97 का स्कोर किया तो वहीं हीना ने 95, 99, 99 का स्कोर किया।
No comments found. Be a first comment here!