सुषमा ने कहा \'ललित मोदी वीजा मामले पर मानवीय आधार पर मदद की\', विपक्ष ने की इस्तीफे की मॉग,भाजपा ने दिया सुषमा का साथ,

By Shobhna Jain | Posted on 14th Jun 2015 | VNI स्पेशल
altimg
नयी दिल्ली,15 जून (शोभना जैन,वीएनआई) तेजी से घटे घट्नक्रम मे आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर इडिंयन प्रीमियर लीग के पूर्व विवाद्स्पद कमिश्नर और भारत मे आई पी एल से जुड़े \'आर्थिक अपराध आरोपो मे वांछित व्यक्ति\' ललित मोदी को ब्रिटेन से बाहर जाने के लिये वीजा दिलवाने मे मदद करने के आरो्पो के बाद इस मामले में श्रीमति सुषमा स्वराज ने स्पष्टीकरण दिया है कि उन्होने नियमो के विरुद्ध जाकर उनकी कोई मदद नहीं की,केवल मानवीय आधार पर यह सहायता की . इस मामले पर आज गरमाई राजनीति मे विपक्षे ने जहा मामले को विदेश मंत्री के \'औचित्यपूर्ण\' आचरण के खिलाफ बताते हुए श्रीमति स्वराज के इस्तीफे की मॉग की वही श्रीमति स्वराज की पार्टी, भारतीय जनता पार्टी इस मामले मे उनके साथ खड़ी नजर आई. भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि श्रीमति स्वराज ने माननवीय आधार पर एक भारतीय की मदद की , उन्हे के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस मामले मे सरकार सुषमा जी के साथ है, उन्होने कुछ गलत नही किया. श्रीमति स्वराज ने ट्वीट के जरिये अपनी स्थति स्पष्ट करते हुए कहा कि ब्रिटेन से उन्होने यही कहा था कि क्या ब्रिटिश नियमो के अनुसार क्या उन्हे या्त्रा दस्तावेज दिया जा सकता है. समझा जाता है श्रीमति स्वराज ने इस खबर के बाद प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी से बात कर इस मामले मे अपनी स्थिती स्पष्ट की . ललित मोदी को टी 20 क्रिकेट टूर्नमेंट मे धन की अनियमितता करने, हेरा फेरी करने के आरोपो मे भारत का प्रवर्तन विभाग तलाश कर रहा है. बीसीसीआई ने ललित मोदी पर आजीवन प्रतिबंध लगाचुकी है. ललित मोदी तभी से ब्रिटेन मे रह रहे है. ललित मोदी पर कई गंभीर आरोप लगे है जिसमें आईपीएल के प्रसारण के ढेके पर धांधली जैसे संगीन आरोप भी है.खबरो के अनुसार श्रीमति स्वराज ने माना कि ब्रिटिश सांसद कीथ वाज् व भारत स्थित ब्रिटिश उच्चायुक्त सर जेम्ज बेवान को उन्हे ललित मोदी को उन्हे ब्रिटेन से वीजा दिये जाने का अग्रह किया था. श्रीमति स्वराज ने कहा कि उन्होने( ललित मोदी)ने उन्हे अपनी पत्नी के केंसर के ऑपरेशन के लिए विदेश जाने की बात कही थी, जिसके बाद उन्होने इस आशय का आग्रह किया. श्रीमति स्वराज ने ट्वीट मे कहा कि न/न ही उन्होने इस मामले मे कोई दबाव नहीं बनाया था कि इस मामले मे उनकी बात मान ली जाए. उनके इस ट्वीट पर भी एक स्वर से विपक्षी सवाल खड़े कर रहे हैं उनका कहना है कि सुषमा ने मदद करने की बात मान ली है, उन्होने इस मामले को \'औचित्यपूर्ण\' आचरण के खिलाफ बताते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर् डाली है,नैतिक आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए लेकिन श्रीमति स्वराज की पार्टी, भारतीय जनता पार्टी इस मामले मे अभी तक उनके साथ खड़ी नजर आ रही है. श्री अमित शाह ने कहा कि इस पूरे मामले को नैतिक आधार से ्देखे जाने की जरूरत नही है.ललित मोदी कैंसर ग्रस्त अपनी पत्नी को इलाज के लिये ब्रिटेन से इलाज के लिये विदेश ले जाना चहते थे, सुषमा जी ने एक भारतीय की मानवीय आधार पर ही मदद की,इस मामले को ज्यादा तूल दिये जाने की जरूरत नही है यह कोई बोफोर्स आरूपी क्वात्रोची,या कारबाईड कंपनी के प्रमुख एंडर्सन को भारत से बाहर भेजे जाने जैसा मामला नही है इस पूरे मामले के सामने आने के बाद विपक्ष को एक मुद्दा मिल गया है. काग्रेस ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग की है. कॉग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि जिस तरह के आरोप लगे है वह बेहद संगीन है. प्रधानमंत्री को इस मामले में सामने आकर पूरी जानकारी देनी चाहिए.मार्कस्वादी ,आप , बहुजन समाजवादी पार्टी सभी विपक्षी दलो ने सुषमा के इस्तीफे की मॉग की है. गौरतलब है कि इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए आज सुबह एक अंग्रेजी टी वी समाचार चैनल ने दावा किया कि उनके पास इस संबंध में जरूरी दस्तावेज भी मौजूद है. चेनल का अरोप है के श्रीमति स्वराज के आग्रह के बाद २० घंटो के अंदर ललित मोदी को ब्रिटेन से विदेश जाने का वीजा मिल गया. इन दस्तावेजों में सुषमा स्वराज द्वारा 2013 में अपने एक रिश्तेदार के के लिए ब्रिटेन के एक विश्वविद्द्यालय मे अपने भतीजे के दाखिले के लिये ललित मोदी की मदद लेने का भी आरोप लगा है. चेनल ने आरोप लगाया है कि उसके पास इस आशय के दस्तावेज है कि श्रीमति स्वराज ्के परिवार की ललित मोदी के साथ नजदीकी रिश्तें है. कॉग्रेस नेता दिग्विजय ने कहा, मुझे सुषमा स्वराज से यह उम्मीद नहीं थी मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. एक ऐसा व्यक्ति जिस पर रेन कार्नर और लुक आउट नोटिस जारी है. विदेश मंत्री एक व्यक्ति की सिफारिश कर रही है जो भगोड़ा साबित हो गया है. उन्होंने ललित की मदद की और उन्हें धन्यवाद का पत्र भी मिला. अब प्रधानमंत्री पर सबकी नजर है हमेशा इस बात पर गर्व करते रहे है कि उनकी सरकार पर किसी तरह का आरोप नहीं लगा. अब उन्हें इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. सुषमा स्वराज को भी मानवीय आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india