श्रीनगर, 31 मई, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के द्रगद सुगन इलाके में सेना और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है।
एक जानकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मियों को इस बात की सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छिपे हैं, जिसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। जिसका जवाब देते हुए सुरक्षाकर्मी ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। इससे पहले बीते गुरुवार को भी जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ हुई थी, इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था।
No comments found. Be a first comment here!