नई दिल्ली, 16 नवम्बर, (विश्वास/वीएनआई)
1. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए चोट के बाद वापसी करने वाले लोकेश राहुल को टीम में शामिल किया गया। कोच कुंबले ने भी राहुल को अंतिम एकादश में शामिल करने के संकेत दिए।
2. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने पारी और 80 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई।
3. रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे मुक़ाबले में मुम्बई ने तीसरे दिन यूपी के सामने 295 का लक्ष्य रखा, वहीँ एक दूसरे मुक़ाबले में हरियाणा ने जम्मू कश्मीर को फॉलोऑन कराया।
4. अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेन्द्र बत्रा ने कहा हॉकी को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा उनकी कोशिश हॉकी को अफ्रीका, अमेरिका और एशिया में फैलाने की है।
5. इंडियन सुपरलीग में कल खेले गए मुक़ाबले में चेन्नई एफसी ने एफसी पुणे को 2-0 से अपने घर में हराया।