लखनऊ, 20 नवंबर, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में बोलेरो कार की ट्रक से टक्कर मे 14 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई है। जिसमे छह बच्चे भी शामिल हैं।
एक जानकारी के अनुसार यह हादसा प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर मानिकपुर थाना क्षेत्र में हुआ है। यह घटना गुरुवार रात को हई है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बारात से लौट रहे लोगों से भरी तेज रफ्तार बोलेरो कार सड़क पर खड़ी ट्रक के पीछे घुस गई। जबकि लोगों के शव को गाड़ी कटवाकर बाहर निकाला गया।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जाहिर करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया कराएं।