गुवाहाटी,8 अप्रैल( सुनीलकुमार/वीएनआई) नवरात्र पर्व के पहले दिन आज सुबह यहा के पवित्र भगवती मां कामाख्या देवी के दर्शन के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे, उन्होने वहा पूजा अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान किये,पूजा पाठ के बाद एक टवीट मे प्रधान मंत्री ने लिखा 'कई वर्षों के बाद आज नवरात्र के पहले दिन मां कामाख्या देवी मे पूजा करने का अवसर मिला ,स्वंय़ को सौभाग्यशाली मानता हूं'. पी एम मोदी असम के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लियेकल रात यहा पहुंचे. असम में दूसरे चरण के मतदान से पूर्व अपनी चुनाव प्रचार मुहिम की शुरुआत करने से पहले उन्होने नीलाचर पर्वत पर स्थित भगवती मां कामाख्या देवी के ऐतिहासिक मंदिर में पूजा अर्चना की और फिर बाद मे रैली को संबोधित किया.
श्री मोदी आज सुबह कामाख्या मंदिर वाहन से पहुंचे और इसके बाद वे पवित्र मंदिर में भगवती की पूजा-अर्चना करने के लिए कडी सुरक्षा के बीच सीढिया चढ कर मंदिर गए जहां मीडिया को जाने की अनुमति नहीं थी. मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने दुर्गा मां और उनके विभिन्न अवतारों के लिए समर्पित शक्ति पीठ में भी नवरात्रि के पहले दिन पूजा की.प्रधान मंत्री ने पूजा के बाद एक दूसरे ट्वीट मे लिखा' मॉ कामाख्या से राष्ट्र के विकास और और जनता के कल्याण के लिये प्रार्थना की"
दिल्ली से गुरुवार रात यहां पहुंचे मोदी आज सुबह कामाख्या मंदिर के आधार स्थल पर वाहन से पहुंचे और इसके बाद वे पवित्र मंदिर में भगवती की पूजा-अर्चना करने के लिए कडी सुरक्षा के बीच सीढिया चढ कर मंदिर गए जहां मीडिया को जाने की अनुमति नहीं थी. मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने दुर्गा मां और उनके विभिन्न अवतारों के लिए समर्पित शक्ति पीठ में भी नवरात्रि के पहले दिन पूजा की.
वह मंदिर के बाहर आने के बाद उनका इंतजार कर रहे लोगों के पास गए और उन्होंने उनके साथ हाथ मिलाया। इसके बाद वह असम के 61 निर्वाचन क्षेत्रों में 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण के मतदान से पहले प्रचार करने के लिए रवाना हो गए. मोदी आज शाम दिल्ली लौटने से पहले रोहा, रंगिया, सोरभोग और गुवाहाटी में जन सभाओं को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ने चार अप्रैल को पहले चरण के मतदान के लिए भी राज्य में चुनाव प्रचार किया था.वी एन आई