नई दिल्ली 21 नवंबर (वीएनआई) अपने बयानों से बीजेपी पर लगातार निशाना साध रहे शत्रुघ्न सिन्हा के एक नये ट्वीट ने फिर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है, शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप मे शपथ लेने से कुछ समय पूर्व किए अपने ट्वीट में लिखा था कि यह लोकतंत्र की जीत है, बीजेपी के लिए मुसीबत बने शत्रु ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को 'राइजिंग स्टार' बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने नीतीश और लालू की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दी हैं।
गौरतलब है कि भाजपा सांसद का यह ट्वीट तब आया है जब एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम में पीएम मोदी, आरएसएस और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला था।
राहुल को 'राइज़िंग स्टार' बताने के साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट में लिखा, ''मैं नीतीश जी, लालूजी और राइजिंग स्टार के नेतृत्व वाली नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं।'' नीतीश की तारीफ करते हुए शत्रुघ्न ने लिखा, ''बिहारी बाबू और धरती के बेटे बुद्ध और चाणक्य की धरती पर आने वाले सभी नेताओं का स्वागत करते हैं।''
बॉलीवुड एक्टर से सांसद बने सिन्हा ने एक के बाद एक कई सारे ट्वीट किए। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, अच्छे इरादे के बावजूद मैं शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सकता हूं। उन्होंने आगे लिखा, ''नीतीश जी, मैं आपका शुभचिंतक बना रहूंगा। प्रशंसक और दोस्त और याद रखिए एक बार का दोस्त, हमेशा के लिए दोस्त।'' हालांकि एक चौकांने वाले ट्वीट मे उन्होने लिखा था कि नीतीश के शपथ ग्रहण के लिए उन्हे निमंत्रण नहीं मिला है, पर उन्होने कहा कि वह इसमें शामिल होना चाहते थे लेकिन कुछ निजी कारणों से ऐसा नहीं कर पाएंगे। उल्लेखनीय है कि सिन्हा को लालू और नीतीश दोनों का बेहद करीबी बताया जाता है।