न्यूयॉर्क,9 सितंबर (वीएनआई) टॉप सीड प्राप्त भारतीय स्विस जोड़ी सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस ने यूएस ओपन का क्वार्टर फाइनल जीत लिया है.उन्होंने नौवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी चीनी ताइपे की युंग-जान चैन और हाओ-चिंग चैन की जोड़ी को 7-6, 6-1 से मात दी.
इससे पूर्व हिंगिस और सानिया ने तीसरे दौर के मैच में सीधे सेटों में 13वीं सीड हॉलैंड की मिखेला क्रेजीयेक और चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा को 6-3, 6-0 से जीत दर्ज करके यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी
.
इससे पहले हिंगिस और सानिया की जोड़ी विंबलडन का वुमेन्स डबल्स का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है.