"एक अनुपम गुरू समर्पण दिवस" तपस्वी संत समाधिस्थ मुनि श्री क्षमासागर जी का समाधि दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

By Shobhna Jain | Posted on 14th Mar 2022 | VNI स्पेशल
altimg

सागर, 14 मार्च (वीएनआई/सुजश मारौरा) : परम पूज्य मुनि श्री क्षमासागर जी महाराज का आठवाँ समाधि दिवस विगत 13 मार्च को सागर म.प्र. में बड़े ही धूमधाम से मैत्री समूह और दिगम्बर जैन समाज सागर द्वारा मनाया गया । पूज्य मुनि श्री के समाधि दिवस को मनाने के लिये श्रद्धालु भक्तगण प्रात: 7 बजे से ही पूज्य मुनि श्री के समाधि स्थल पर उपस्थित होकर अपने आराध्य को विनयांजली समर्पण कर रहे थे, हर कोई अपने श्री गुरु को यादकर रहा था, उनकी दी गई शिक्षाओं को आत्मसात करते हुये अपनी भावांजली प्रस्तुत किये जा रहा था । पूज्य मुनि श्री अपने गुरु श्रद्धेय आचार्य श्री विद्यासागर के प्रति समर्पण की एक मिसाल थे, उनकी इसी बात को मैत्री समूह के मित्रों ने अक्षरस: पालन करते हुये अपने गुरु को इस अवसर पर याद किया । 

इसके उपरांत सभी मित्रों द्वारा 9 बजे से श्री मोराजी सागर में शांति विधान एवं मुनि श्री के प्रति एक विनयांजली सभा का भव्य आयोजन किया गया । जिसमें मुनि श्री के विचारों से ओतप्रोत विचारकों/साहित्यकारों द्वारा मुनि श्री के जीवन/दर्शन/चिंतन पर प्रकाश ड़ाला गया, शताधिक लोग अपने मुनि श्री को पूरे मनोयोग से सुन रहे थे, सुनाने वाले ऐसे मानों सूरज के प्रकाश को सब तक पहुंचा रहे हों और सुनने वाले ऐसे कि सुनते ही जा रहे हैं । 

दोपहर 1  बजे से पद्माकर हॉल, मोतीनगर चौराहा सागर में मुनि श्री के जीवन को दर्शाती एक डॉक्यूमेंटरी का प्रदर्शन किया गया। युवा पीढ़ी ने उनके व्यक्तिव के बारे मे अपने विचार रखे। मैत्री समूह के युवाओं द्वारा कुंडलपुर महोत्सव में दी गई सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया।  इस अवसर पर मुनि श्री के विचारों को दर्शाती हुयी एक प्रदर्शनी भी मैत्री समूह के द्वारा लगाई गयी । यंग आर्केस्टा झांसी के मित्रों द्वारा भी अपनी भावांजली मुनि श्री के चरणों में प्रस्तुत की गयी । इसके पश्चात जैन दर्शन को परिलक्षित करती हुई संधारा/सल्लेखना तथा नैतिक मूल्यों को दर्शाती ऐतिहासिक फ़िल्म "वीर गोम्टेशा" का अभूतपूर्व प्रदर्शन पद्माकर हॉल, मोतीनगर चौराहा सागर में किया, जिसमें लोगों की उपस्थिति देखते ही बनती थी पूरा हॉल हाऊसफुल था । उसके पश्चात सायं 7 बजे से दूसरा शो भी रखा गया । 

सभी लोगों के मन में कोरोनाकाल के इन दो वर्षों के बाद साक्षात् रूप से समाधि दिवस मनाने का उत्साह चरम पर था । देश के विभिन्न नगरों से कई सारे भक्तगण अपने आराध्य गुरु के प्रति विनयांजली समर्पित करने सागर म.प्र. आये हुये थे ।  ✍


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in history
Posted on 28th Dec 2023
अज्ञात
Posted on 12th Oct 2015
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india