नई दिल्ली, 13 अगस्त, (वीएनआई) भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति कोविंद ने कहा बंगाल और पूरे भारत ने एक संवेदनशील लोक सेवक खो दिया है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने चटर्जी को भारतीय राजनीति का निष्ठावान व्यक्ति बताया।
सोमनाथ चटर्जी 2004 से 2009 तक लोकसभा के स्पीकर रहे। गौरतलब है पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और सीपीएम के दिग्गज नेता रहे सोमनाथ चटर्जी का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बीते शनिवार को उनको दिल का दौरा पड़ने के बाद कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह किडनी की बीमारी से भी पीड़ित थे। बीते रविवार को हल्का दिल का दौरा पड़ा था, वो आईसीयू में भर्ती थे। डॉक्टरों के मुताबिक, चटर्जी का इलाज करीब 40 दिनों से चल रहा था। स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी लेकिन उनको मंगलवार को फिर से भर्ती कराया गया था। जहां उनकी डायलिसिस की जा रही थी।
राष्ट्रपति मुखर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'लोक सभा के पूर्व अध्यक्ष तथा सदन में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने वाले वरिष्ठ सांसद श्री सोमनाथ चटर्जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। बंगाल और पूरे भारत ने एक संवेदनशील लोक सेवक खो दिया है। उनके परिवार और अनगिनत चाहने वालों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं।'
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पूर्व सांसद और स्पीकर श्री सोमनाथ चटर्जी भारतीय राजनीति के निष्ठावान व्यक्ति थे। उन्होंने हमारे संसदीय लोकतंत्र को अमीर बना दिया। वो गरीबों और कमजोर लोगों के कल्याण के लिए एक मजबूत आवाज थे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं।'
No comments found. Be a first comment here!