काठमांडू,3 जुलाई( अनुपमाजैन/वीएनआई) नेपाल के कम्युनिस्ट पार्टी के नेता एवं पूर्व माओवादी विद्रोही नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड आज फिर से नेपाल के प्रधानमंत्री चुन लिये गये हैं. प्रचंड का प्रधानमंत्री बनना तय ही माना जा रहा था, क्योंकि नेपाल में राजनीतिक दलों को बहुमत के आधार पर प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार चुनने का निर्देश दिया गया था.उन्हे 595 सदस्य वाली संसद मे 363 मत मिले नेपाल के 1990 मे बहु दलीय लोकतंत्र बनने के बाद से वे देश के 24वे प्रधान मंत्री है. नेपाल् में आठ वर्ष पूर्व 239 वर्ष पुरानी राजशाही का अंत हो गया
नेपाल की संसद में नेपाली कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी का बहुमत है और अन्य दल भी अब उनके साथ हैं,ऐसे में प्रचंड का प्रधानमंत्री बनना तय हो गया था. संसद के इस सबसे बड़े गंठबंधन ने प्रचंड को अपना नेता चुन लिया था.
नेपाल में प्रचंड एक ताकतवर नेता के रूप में जाने जाते हैं. 62 वर्षीय प्रचंड वर्ष 2008 से 2009 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रहे हैं. 2009 में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपनी देश की सरकार के खिलाफ गुरिल्ला युद्ध भी लड़ा था. वे 25वर्ष तक भुमिगत रहे और छापामार आंदोलन का नेट्र्त्व किया वी एन आई