नई दिल्ली, 13 अप्रैल, (वीएनआई) देश में आज से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'देशवासियों के नवरात्रि की ढ़ेरो शुभकामनाएं। जय माता दी!' पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट करते हुए लिखा, सभी देशवासियों को नव संवत्सर की मंगलकामनाएं। यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए।
गौरतलब है नवरात्र का यह पर्व पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा से शुरू होकर अगले 9 दिनों तक देवी के नौ रूपों की पूजा के साथ चलेगा।