अमृतसर,19 जुलाई(अनुपमा जैन/वीएनआई)पिछले दो दिन से सुर्खियो मे बने नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के साथ भारतीय जनता पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया है.यह चर्चा गर्म है कि वे अब अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं और उन्हे आम आदमी पार्टी पंजाब विधान सभा के आगामी चुनाव मे मुख्य मंत्री पद् के उम्मीदवार के रूप मे पेश कर सकती है.
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नि नजोत सिद्धू ने इस बात की पुष्टि आज मीडिया से की. उन्होंने मीडिया से कहा कि हां, नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय जनता पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया तो इसका एक ही मतलब था कि वे भारतीय जनता पार्टी छोड़ दी है.
उन्होंने कहा कि उनके पति का विजन बहुत साफ है. वे पंजाब की सेवा करना चाहते हैं. वे पंजाब के अलावा किसी अन्य विकल्प पर नहीं सोचते हैं. उल्लेखनीय है कि कल सिद्धू के राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के साथ ही यह चर्चा चल रही थी कि वे अब आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे.
आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लगातार ट्वीट कर उनके फैसले की सरहाना की और कहा कि राज्य सभा की सदस्यता छोड़ना साहस की बात है इससे भी यह संकेत मिला कि वे आम आदमी पार्टी में जायेंगे. संभावना है कि अरविंद केजरीवाल नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रमुख चेहरा व मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनायें. सिद्धू और उनकी पत्नी लंबे समय से भाजपा से नाराज चल रहे थे,और भाजपा के सहयोगी घटक अकाली दल के काम काज को ले कर लगातार अपना विरोध जताते रहे है पिछले लोकसभा चुनाव में अमृतसर से उनका टिकट काट कर अरुण जेटली को दे दिया गया था, जिससे असंतोष और बढ़ा. सिद्धू की पत्नी भी अबतक भाजपा से जुड़ी हैं और विधायक रही हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने भाजपा नहीं छोड़ा है, वे अपने राजनैतिक भविष्य के बारे मे जल्द ही एलान करेंगी.वी एन आई