नई दिल्ली 8 अप्रैल (वीएनआई)शुभकामना संदेशों और पूजा अर्चना के साथ देश, दुनिया मे आज हिन्दु नववर्ष मनाया जा रहा है, आज यानि 8 अप्रैल 2016 को विक्रम संवत 2073 की शुरूआत हो गयी ,है चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा जो आज के दिन है, हिन्दु नववर्ष का आरम्भ होता है। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिरों मे पूजा अर्चना करने गये और एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाय्एं दीं ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज गुड़ी पड़वा और उगादी जैसे नव वर्ष के त्योहार मना रहे देशवासियों को बधाई दी. आज की तिथि को संवत्सर पूजा की जाती है, क्योंकि मान्यता है कि जगतस्रष्टा ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना इसी दिन की थी और सूर्य की पहली किरण की उत्पत्ति इसी दिन हुई थी, इसलिए इसको सृष्टि का प्रथम दिवस भी कहा गया है।
हिन्दू परंपरा में हर साल चैत्र प्रतिपदा यानि आज के ही दिन चैत्र नवरात्र की शुरूआत होती है। आज कलश स्थापना से शुरू होगा और 15 अप्रैल यह पर्व को संपन्न होगा। हिन्दु मतावलंबी इस नव वर्ष को अलग अलग नामो से मनाते है महाराष्ट्र मे आज के दिन को हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा के रूप मे मनाया जाता है गुड़ी का अर्थ है -'विजय पताका' । इस दिन लोग सुबह स्नान कर सोला यानि रेशमी वस्त्र पहनकर अपने घर में छत पर या फिर आंगन में गुड़ी या 'विजय पताका' के रूप मे बांस का का एक 5 से 6 फीट ऊंचा डंडा खड़ा करते हैं। एक वस्त्र मे गुड़ डालकर उसे बांस पर लपे्टा जाता हैं। उसके ऊपर कटोरी, गिलास या लोटा उलटा कर लगा देते हैं एवं काजल से आंख, नाक, कान व मुंह की आकृति बनाते हैं। इस दिन यहां के लोग लोग सूर्य को अर्घ्य देते हैंआज के दिन मीठा खाने के साथ मीठा बोलने पर भी ज़ोर दिया जाता है , इसी के मद्देनज़र इस पर्व से जुड़ा एक दोहा भी बेहद प्रसिद्ध है.
'आज आहे गुडीपाड़वा गोड़ बोल गाढ़वा'
अर्थात आज गुड़ी पड़वा है, आज मीठे शब्दों का प्रयोग कीजिए।
हिन्दू परंपरा में हर साल चैत्र प्रतिपदा यानि आज के ही दिन चैत्र नवरात्र की शुरूआत होती है। आज नवरात्र पर्व कलश स्थापना से शुरू हुआ और 15 अप्रैल यह पर्व को संपन्न होगा। आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में हिन्दू नववर्ष को उगा्ड़ि पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस दिन मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, इसके अलावा चैत्र प्रतिपदा से ही सिंधी नववर्ष चेटीचंड उत्सव की शरुआत भी होती है, जो चैत्र द्वितीया को संपन्न होती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान झूलेलाल का जन्म हुआ था जो जल और मौसम के देवता वरूण देव के अवतार थे। पूर्वोत्तर मे भी आज नव वर्ष मनाया जा रहा है
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर अपने शुभकामनासंदेश मे लिखा, "नए साल के आगमन का जश्न मना देशवासियों को बधाई। यह साल खुशी और समृद्धि लाए।"
वहीं सोनिया गांधी ने अपने संदेश में सभी नागरिकों को गुड़ी पड़वा, उगाडी, नवरात्रि, चैती चांद, चैत्र शुक्लादि, सजीबू चैरिअोबा और 'वासंतिक नवरात्रि' की शुभकामनाएं दी।्वी एन आई