नई दिल्ली, 20 अगस्त, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट ने जाने माने वकील प्रशांत भूषण के खिलाफ अवमामना मामले में सुनवाई को स्थगित करने से इनकार कर दिया है। इस मामले में आज सजा का ऐलान होना है।
गौरतलब है प्रशांत भूषण को अवमानना मामले में दोषी करार दिया जा चुका है। वहीं प्रशांत भूषण की ओर से बुधवार एक याचिका दायर की गई है। जिसमें कहा गया है कि उनके खिलाफ अवमानना मामले की सुनवाई को फिलहाल टाल दिया जाए और उन्हें रिव्यू पिटीशन फाइल करने का मौका दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि सजा के ऐलान के बाद ही फैसला पूरा होगा।
गौरतलब है प्रशांत भूषण ने मुख्य न्यायधीश और चार अन्य पूर्व मुख्य न्यायधीशों को लेकर दो ट्वीट किए थे जिन्हें सुप्रीम कोर्ट ने 'न्यायालय पर अभद्र हमला' बताते हुए भूषण को कोर्ट की अवमानना का दोषी ठहराय। 14 अगस्त को तीन जजों की बेंच ने कहा था कि यह अदालत की अवमानना का गंभीर मामला है।