नयी दिल्ली 30 मार्च (शोभनाजैन/वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण मे आज सुबह ब्रसेल्स पहुंच गए.प्रधान मंत्री का ब्रसेल्स दौरा गत 22 मार्च को वहा हुए दो भीषण आतंकी हमलो के एक सपताह के बाद हो रहा है जिसमे एक भारतीय सहित 35 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 180 लोग घायल हुए थे।
विमान से उतरते ही वे हवाई अडडे के उस स्थल पर गये और मृतको को श्र्धाजंलि दी जहा विस्फोट हुआ था. अपनी ब्रसेल्स के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी घटना की निंदा करते हुए कहा कि बेल्जियम के लोगों की जीवटता और भावना को नमन करने के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं हैं. मोदी ने कहा कि ब्रुसेल्सज मे हुये भयानक हमले के बाद हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और हमले में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं
पी एम मोदी ब्रसेल्स में वे 13वें भारत-यूरोपीय संघ सम्मेलन में भाग लेंगे साथ ही वे शीर्ष नेताओ के साथ शिष्ट्मंडल स्तरीय द्विपक्षीय चर्चा भी करेंगे। श्री मोदी की प्रधान मंत्री के नाते ब्रसेल्स का यह पहला राजकीय दौरा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप के अनुसार यात्रा के पहले चरण मे ब्रसेल्स के बाद वे वाशिंगटन जाएंगे जहां वह 31 मार्च और 1 अप्रैल को परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे। उसके बाद वह 2 दिनों की यात्रा पर सउदी अरब जाएंगे जहां उर्जा एवं सुरक्षा सहयोग पर जोर दिया जाएगा।
पिछला भारत-यूरोपीय संघ द्विपक्षीय सम्मेलन वर्ष 2012 में नई दिल्ली में हुआ था। यूरोपीय संघ सेवा एवं सामान का दुनिया का सबसे बड़ा निर्यातक एवं आयातक है। भारत के लिए यूरोपीय संघ निर्यात का सबसे बड़ा स्थान एवं व्यापारिक साझेदार है। बेल्जियम यूरोपीय संघ में भारत का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।
बेल्जियम के प्रधानमंत्री मोदी के लिए भोज देंगे इस दौरान वह बेल्जियम के व्यापारियों और कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ाने के मकसद से मुलाकात करेंगे।
श्री मोदी अपनी यात्रा के दौरान बेल्जियम में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे। वहां करीब 20 हजार भारतीय रहते हैं। उनमें बहुत सारे हीरा के व्यापार में लगे हैं। प्रधानमंत्री यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन-क्लाउड जंकर से भी मुलाकात करेंगे।
वर्ष 2010 में तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दौरे के बाद सऊदी अरब का भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा है। इसके बाद पीएम मोदी अमेरिका और सउदी अरब की भी यात्रा करेंगे. .वी एन आई