अहमदाबाद, 04 जून, (वीएनआई) गुजरात में होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में हुई बगावत को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि गुजरात में भाजपा सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने सक्षम नहीं है, लेकिन विधायकों के हॉर्स ट्रेडिंग पर पूरा कंट्रोल है।'
कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा, गुजरात में बीजेपी सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने कमें सफल नहीं हो सकी है, लेकिन विधायकों के खरीद फरोख्त पर उसका पूर्ण नियंत्रण है। क्या कोई भी सरकार या कोई भी पार्टी इससे कम स्तर पर खड़ी हो सकती है? वहीँ कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने भी ट्वीट कर लिखा, जुमला बेचने के लिए बीजेपी 'आत्मनिर्भर' है, लेकिन राज्यसभा सीट हासिल करने के लिए बीजेपी कांग्रेस के विधायक पर 'निर्भर' है।
गौरतलब है कांग्रेस के दो विधायकों ने गुजरात विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। वहीँ गुजरात में 2017 राज्यसभा चुनाव जैसे हालात इस बार भी बनते दिख रहे हैं। उस समय भाजपा ने गुजरात में एक अतिरिक्त उम्मीदवार उतारकर कांग्रेस के दिग्गज अहमद पटेल की सीट फंसा दी।
No comments found. Be a first comment here!