तिजारा, अलवर,राजस्थान 29 सितंबर (विश्वास हंसवार) जैन आचार्य ज्ञानसागर जी ने मीडिया कर्मियों से सामाजिक मूल्यों के प्रसार प्रचार में सकारात्मक भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए कहा हैं कि विशेष तौर पर चुनौती पूर्ण विषम परिस्थतियों में पत्रकारों का विशेष दायित्व होता है ताकि एक बेहतर समाज की रचना की जा सकें. उन्होंने पत्रकारों से खास तौर पर आग्रह किया कि वह समाज में प्रेम, अहिंसा, सहिष्णुता और जीओं और जीने दो जैसे जैन दर्शन ले मूल्यों के प्रसार पर विशेषतः ध्यान दें ताकि समाज कटुता और टकराव से बच सके और पूरी ्सामाजिक व्यवस्था शांतिपूर्ण सह अस्तितत्व की भावना से प्रेम से रह सके. आचार्य श्री यहां अखिल भारतीय जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे जिसमें देश भर के पत्रकार संपादकों एवं वरिष्ठ मीडिया कर्मियों ने हिस्सा लिया।
आचार्य श्री ने कहा कि समाज में पारिवारिक सामाजिक मूल्यों के संचार में पत्रकारों की बहुत भूमिका हैं. तथ्यों को सही तरह से समाज मे रखने के साथ ही उन का दायित्व हैं कि वह ्खास तौर पर युवाओं का सही मायने में मार्ग निर्देशन करें ताकि वह ्जिम्मेवारी से समाज में अपना योगदान दे सकें.उन्होनें कहा कि आ्ज के कुछ युवा सोशल मीडिया, मोबाईल के इस कदर आदि हो चुके हैं कि यह व्यसन की तरह से उन्हें घेर लिया हैं, जिस से न/न तो वह पूरी तरह से शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित कर पाते हैं और न/न ही अन्य सकारात्मक गतिविधियों पर ध्यान दे पाते हैं. सम्मेलन के मुख्य अतिथि स्वदेश भूषण वरिष्ठ पत्रकार, दिल्ली थे। सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार व वीएनआई समाचार सेवा की मुख्य संपादक शोभना जैन व डॉ अनुपम जैन इंदौर थे.इस अवसर पर सुश्री जैन ने कहा कि आज के दौर में विशेष तौर पर अहिंसा, प्रेम एवं समाजिक समरसता जैसे मूल्यों या यूं कहे कि जैन मूल्यों को पुनः प्रतिस्थापित करने में पत्रकारों की विशेष भूमिका हैं.उन्होंने कहा कि जैन धर्म वै्ज्ञानिक चिंतन पर अधारित धर्म हैं.खास तौर पर यहा अगर जैन खान पान शैली की बात करे तो आज वैज्ञा्निक भी कहते हैं कि रात्रि भोजन सोने से तीन चार घंटे पहले कर लेना चाहिये, स्वच्छ पेय जल के लिये पानी छान कर पीना चाहिये जो के स्वस्थ जीवन शैली का आधार हैं. समारोह की अध्यक्षता जैन पत्रकार जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया ने की । जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदय भान जैन ने बताया कि इस महासंघ से देश भर के पत्रकारों को जोड़ने की योजना हैं ताकि विशेष तौर पर जैन पत्रकार ्सामाजिक मूल्यों के प्रसार में अपना योगदान दे सकें. जैन मंदिर तिजारा के अध्यक्ष प्रबंधकारिणि श्री ज्ञानचंन्द्र जैन व उपाध्यक्ष विजय कुमार जैन इस अवसर पर उपस्थित थे. ध्यान देने योग्य है कि आचार्य श्री का चातुर्मास इन दिनों तिजारा में हो रहा हैं.
इस अवसर पर डॉ अनिल जैन जयपुर, राकेश सफल कोटा, मनीष पाटनी बूंदी, लोकेश जैन कठूमर, सुनील संचय ललितपुर, मनीष जैन सागर बुंदेल, महेंद्र कुमार जैन सिरसा हरियाणा, मनोज सोनी चित्तौड़गढ़, कौशल जैन अजमेर, राजेश पंचोली, ऋषभदेव प्रकाश पाटनी भीलवाड़ा मौजूद थे. धर्म जागरण संस्थान के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री संजय जैन बड़जात्या ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। सम्मेलन का संचालन तिजारा के कवि कमलेश जैन बसंत व अखिलेश जैन अजमेर संचालन किया। वी एन आई
No comments found. Be a first comment here!