नई दिल्ली 12 जून (वीएनआई) एक सड़क के पांच नाम!प.बंगाल सरकार ने यहा एक सड़क का नाम पांच मशहूर लोगों के नाम पर रख दिया है. राज्य सरकार ने राज्य सचिवालय के पास कोई सवा तीन किलोमीटर लंबी सड़क का चार सौ मीटर लंबा हिस्सा किसी और से नाम से जाना जाता है तो आठ सौ मीटर किसी और नाम से. इससे आम लोगों के साथ-साथ इलाके का डाकिया भी परेशान है. हालत यह है कि एक मकान का एक हिस्सा एक सड़क पर है तो कमरे दूसरी सड़क पर और दोनो के नाम अलग अलग. पहले जब हावड़ा नगर निगम पर पहले वाममोर्चा का शासन था. उस समय सवा तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क का नाम स्थानीय बांग्ला साहित्यकार असित बंद्योपाध्याय के नाम पर रखा गया था. तब उनके नाम का एक बोर्ड भी लगाया गया लेकिन तीन महीने पहले हुए चुनाव में जीतकर नगर निगम में आने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने उस बोर्ड को हटा दिया है.
उसके बाद उसी सड़क को पांच हिस्सों में बांट कर उसका नाम पांच नामों पर रखा दिया गया. कोना एक्सप्रेसवे से हावड़ा शहर की ओर जाने वाली इस सड़क की शुरूआत में ही इन नामों वाला एक विशाल बोर्ड लगा है जिस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर भी है.
लेकिन आखिर इतनी छोटी एक सड़क का नामकरण पांचलोगों के नाम पर है क्यो ?
नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार "हमने शहर के विशिष्ट व्यक्तित्वों के नाम पर सड़क का नाम रखा है. वाममोर्चा बोर्ड ने ही उस सड़क का नाम नरेश दासगुप्ता, कानाई भट्टाचार्य और ज्ञानेंद्र नाथ सेन के नाम पर रखने का फैसला किया था. लेकिन उसे बोर्ड लगाने का मौका नहीं मिला."वे कहते हैं, "हमने पहले के फैसले को ही लागू किया है. इसमें सिर्फ भोलानाथ चक्रवर्ती का नाम जोड़ा गया है."
इस सड़क को जीटी रोड से जोड़ने वाले हिस्से का नाम पहले ईस्ट-वेस्ट बाइपास था. बाद में इसका नया नाम मशहूर फुटबालर पद्मश्री शैलेन मान्ना के नाम पर रखा गया. वह हिस्सा फिलहाल जस का तस है.
नई सूची में असित बंद्योपाध्याय का नाम तो है लेकिन चार नए नाम भी जुड़ गए हैं. इनमें सबसे दिलचस्प नाम है मशहूर होम्योपैथ चिकित्सक डा. भोला नाथ चक्रवर्ती का जो नगर निगम के मेयर रथीन चक्रवर्ती के पिता भी हैं.्वी एन आई