बर्लिन/नईदिल्ली,17 अप्रैल (अनुपमाजैन/वीएनआई)भारत ने जर्मनी मे एक गुरुद्वारा में कल देर शाम हुए विस्फोट को लेकर चिंता व्यक्त की है, जिसमें तीन लोग घायल हो गए जिसमे गुरूद्वारे के एक ग्रंथी भी शामिल है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि उन्होने जर्मनी स्थित भारतीय राजदूत गुरजीत सिंह से इस मामले को जर्मन सरकार से उच्च स्तर पर उठाने और भारत की चिंता पहुंचाने को कहा है.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने भी आज एक ट्वीट में कहा, ‘‘जर्मनी के एस्सेन शहर में गुरुद्वारा में हुए विस्फोट के बारे में सुनकर हम चिंतित हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘घायलों की राष्ट्रीयता का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। जर्मनी में हमारा दूतावास स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर पूरी स्थति का पता लगा रहा है।
गौरतलब है कि जर्मनी के एस्सेन शहर के नानकसर सतसंग ्गुरुद्वारा में कल देर शाम करीब सात बजे एक विस्फोट हुआ, जिसमें तीन लोग घायल हो गए।घायलो मे एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. गुरुद्वारा में उस वक्त बैसाखी का समारोह चल रहा था, साथ ही एक विवाह समारोह भी हो रहा था । पुलिस ने कहा है कि इस विस्फोट के आतंकवादी घटना होने का कोई संकेत नहीं मिला है, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि हादसा नियोजित हो सकता है।
इसी बीच‘द इंडिपेंडेंट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जर्मन पुलिस के अनुसार धमाके में एक नकाबपोश आदमी का हाथ था जो जिसे धमाके के बाद वहां से भागते देखा गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस प्रवक्ता ने विस्फोट को काफी भीषण बताया और कहा कि विस्फोट से गुरूद्वारे की इमारत काफी क्षतिग्रस्त हुई है.वी एन आई