नई दिल्ली, 17 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा 1984 सिख दंगे मामले में दोषी करार देने के बाद भाजपा ने कमलनाथ की भूमिका पर सवाल उठाया है, वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कमलनाथ दोषी तो गुजरात दंगों में मोदी भी दोषी है।
दिल्ली हाई कोर्ट की डबल बेंच ने आज 1984 सिख दंगे से जुड़े एक मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। सज्जन कुमार को सजा सुनाए जाने के बाद के बाद अब अकाली दल और भाजपा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री चुने गए कमलनाथ की भूमिका पर भी सवाल खड़ा कर दिया हैं। शिरोमणि अकाली दल के साथ दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी कमलनाथ का विरोध किया है। वहीं कांग्रेस पार्टी की तरफ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर कमलनाथ दोषी हैं तो प्रधानमंत्री मोदी भी दोषी हैं। उन्होंने गुजरात दंगों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पर भी वैसे ही आरोप हैं।
No comments found. Be a first comment here!