नई दिल्ली, 21 जनवरी (वी एन आई) कल से डावोस स्विट्जरलेंड मे शुरू होने वाले विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में न/न दुनिया भर के दिग्गज नेता और आला हस्तियॉ आर्थिक,समाजिक मुद्दो पर गहन मंत्रणा करेंगी बल्कि इस दौरान वहा आने वाली हस्तियों को लजीज देसी व्यंजनों और योग की झलक भी मिल सकेगी. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे जहां वह भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिये वृद्धि इंजन के रूप में पेश कर सकते हैं. पीएम मोदी करीब 20 साल बाद दावोस जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री है. उनसे पहले 1997 में एच डी देवेगौड़ा दावोस गए थे. पांच दिन तक चलने वाली विश्व आर्थिक मंच की 48वीं बैठक में व्यापार, राजनीति, कला, शिक्षा और नागरिक समाज से जुड़ी 3,000 से अधिक शख्सियतें शिरकत करेंगी. भारत की ओर से 130 से ज्यादा प्रतिभागी सम्मिलित होंगे.भारत देश के उत्तम व्यंजनों और वर्षों पुरानी विरासत 'योग' के साथ यंग, इनोवेटिव न्यू इंडिया’ की भावना के साथ स्वागत समारोह की मेजबानी करेगा.कल श्री मोदी दुनिया भर की कंपनियों के सीईओ के रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे, जिस में विभिन्न भारतीय व्यंजन परोसे जायेंगे।
विश्व आर्थिक मंच के चेयरमैन क्लाउस सम्मेलन के थीम 'क्रिएटिंग ए शेयरड फ्यूचर इन ए फ्रैक्चर्ड वर्ल्ड' पर आधारित स्वागत संदेश के साथ कल शाम सम्मेलन की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री केट ब्लेन्चेट और संगीतकार एल्टन जॉन का सम्मान किया जाएगा.
बैठक का आधिकारिक सत्र मंगलवार से शुरू होगा जहां मोदी उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे भारत को खुली अर्थव्यवस्था के रूप में पेश कर सकते हैं जो दुनिया भर से निवेश के लिए तैयार है और वैश्विक अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में एक इंजन की भूमिका निभा सकता है.
सोमवार को मोदी दुनिया भर की कंपनियों के सीईओ के रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे। इसमें 20 भारतीय कंपनियां और 40 अलग-अलग देशों की कंपनियां शामिल हैं. बुधवार को डब्ल्यूईएफ के अंतरराष्ट्रीय व्यापार समुदाय के 120 सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे.
अधिकारियों के मुताबिक, इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्विट्जरलैंड राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, सुरेश प्रभु, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, एम जे अकबर और जितेंद्र सिंह भी वहां जा रहे हैं. उद्योग इकाई सीआईआई के नेतृत्व में सीईओ प्रतिनिधिमंडल में मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी, अजीम प्रेमजी, राहुल बजाज, एन चंद्रशेखरन, चंदा कोचर, उदय कोटक और अजय सिंह समेत अन्य लोग शामिल हैं.