अंकारा, 18 फरवरी(सुनील कुमार/ वीएनआई) तुर्की की राजधानी अंकारा के व्यस्त इलाके मे सेना को निशाना बनाकर किए गए कार बम विस्फोट में कम से कम 28 लोग मारे गए और 61 अन्य घायल होने का समाचार है .
सीएनएन तुर्क और एनटीवी चैनल ने अंकारा के गवर्नर महमत किलीसलार के हवाले से बताया कि कार बम विस्फोट सेना के वाहनों को निशाना बनाकर किया गया था. तुर्की सेना के मुख्यालय और संसद के समीप घटनास्थल से धुएं के बादल उठते देखे गए. वहा मौजूद एक संवाददाता ने बताया कि भीषण विस्फोट की आवाज पूरे शहर में सुनायी दी जिससे लोग दहशत में आ गए. सेना ने बताया कि हमला अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शाम चार बजकर 31 मिनट पर हुआ और इसमें जवानों को लेकर जा रहे सेना के वाहनों के काफिले को निशाना बनाया गया.
सेना ने हालांकि मरने वालों की संख्या नहीं बतायी. सेना ने बताया, ‘‘आतंकी हमला उस समय किया गया जब वाहन एक चौराहे पर लाल बत्ती होने के कारण रुकी थी.'' प्रधानमंत्री अहमत दोवुतोगोलु ने इस घटना की जानकारी मिलने के बाद अपनी कल की ब्रसेल्स यात्रा रद्द कर दी है. घटनास्थल पर एम्बुलेंसों और दमकल गाडियों को देखा गया. एनटीवी टेलीविजन ने बताया कि विस्फोट एक शीर्ष स्तर के सैन्य अधिकारियों के आवासीय ब्लॉक के समीप हुआ.वी एन आई