नई दिल्ली 17 मार्च (शोभनाजैन/वीएनआई) भारत तथा स्विटजरर्लेंड सहित तीन अन्य देशो के साथ आपसी व्यापार बढाने के लिये 'एफ्टा मुक्त व्यापार वार्ता' को ले कर पिछले ढाई वर्ष से जारी उत्पन्न गतिरोध जल्द दूर होने की उम्मीद है और यह वार्ता जल्द दोबारा शुरू हो सकतीहै जो ्कि अनेक मुद्दो पर आपसी सहमति नही होने की वजह से पिछले ढाई वर्ष से ढप्प पडी है. भारत मे स्विटजरलेंड के राजदूत लिनस्वॉन कास्तेलमर ने आज यहा वीएनआई के सवाल के जबाव मे यह उम्मीद जताते हुए कहा क' हमे प्रसन्नता होगी कि यह वार्ता पुनः जल्द शुरू हो, इस मामले पर हमारा आशावादी सोच है लेकिन बौद्धिक संपदा अधिकार जैसे कुछ मुद्दो को ले कर अभी आपसी सहमति नही बन पाई है लेकिन उम्मीद है कि अब आगे बढ कर काम करने का समय आ गया है.' गौरतलब है कि वर्ष 2008 मे शुरू हुई इस वार्ता के लगभग बारह दौर हो चुके है लेकिन आई पी आर, डाटा सेफ्टी सफेटी जैसे कुछ मुद्दो पर सहमति नही होने की वजह से वार्ता 2013 से ठप्प पडी है.भारत अपने राष्ट्रीय हितो के मद्देनजर इन प्रावधानो से सहमत् नही है.
भारत तथा योरोप मुक्त व्यापार एसोसियेशन-ए्फ्टा स्विटजरलेंड के अ्लावा आईसलेंड तथा लीशटेन्स्टीन का समूह है जो जिसका मकसद इन सब के बीच निर्बाध व्यापार बढाने के लिये है. एफ्टा और भारत के बीच पिछके आठ वर्षो से मुक्त व्यापार करने को लेकर वार्ता हो रही है लेकिन गतिरोध बना हुआ है. राजदूत ने कहा "स्विटजरलेंड इस बारे मे तैयार है, माहौल अच्छा है और उम्मीद है यह वार्ता जल्द शुरू हो जायेगी'
स्विस राजदूत आज झा विभिन्न क्षेत्रो मे नवींकरण प्रयोगो के लिये- स्विस राजदूत पुरस्कार प्रदान करनेके बाद संवाददाताओ से बातचीत कर रहे थे.ये पुरस्कार फ्लिसॉम एजी, जीवन वाईटेलिटी इंडिया और रीटर इंडिया को प्रदान किये गये,जीवन वाईटेलिटी इंडिया को कस्बो और छोटे शहरो मे सस्ता स्वच्छ पीने का पानी और फ्लीसॉम एजी को ्सस्ती सौर उर्जा के लिये किये गये. साथ ही भारत स्विटजरलेंड संबंधो मे विस्तार मे विशिष्ट योगदान देने के लिये भी ये दिये जाते है. इस अवसर पर फ्लीसॉम एजी संस्थापक अधयक्ष अयोध्या तिवा्री ने उम्मीद जताई कि सौर उर्जा की यह सस्ती तकनीक उर्जा के क्षेत्र मे तस्वीर बदल सकती है.जीवन वाईटेलिटी इंडिया के सह संस्थापक और अध्यक्ष युव्स स्युटर ने इस अवसर पर कहा कि दुनिया मे आज भी करोडो लोगो को सुरक्षित पेय जल उपलब्ध नही है उन्हे उम्मी्द है कि कंपनी सस्ता और सुरक्षित साफ पेय जल उपलब्ध कराने का काम बदस्तूर जारी रखेंगी जबकि रीटर इं इंडीया के उपाध्यक्ष किरण कटारिया ने व्यावासायिक शिक्षा प्रक्शिण के लिये ्यह पुरस्कार ग्रहण किया.वी एन आई