अंकारा 14 मार्च (वी एन आई) तुर्की की राजधानी अंकारा में हुए बम धमाके में 34 लोग मारे गए हैं और 125 से अधिक लोगो के घायल होने का समाचार है.
तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री मेहमत मुएज़िनोग्लु के अनुसार मृतको मे वे दो लोग भी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने इस हमले को अंजाम दिया.हमला कल हुआ.इस धमाके में 125 लोग घायल हुए हैं. ये धमाका किज़िले इलाके में एक बस स्टॉप और पार्क के नजदीक हुआ.प्राप्त जानकारी के अनुसार हमलावरों में एक महिला शामिल थी जो एक्सप्लोसिव्स से भरी बीएमडब्ल्यू में आई और बस स्टॉप पर धमाका कर दिया। ्धमाका इतना ज़ोरदार था कि एक चलती बस में मौजूद 40 में से 20 यात्रियों की उनकी सीट पर ही मौत हो गई इस धमाके कीआवाज पूरे शहर में सुनाई दी.
तुर्की के गृहमंत्री ने कहा हैकि आज जांच पूरी हो जाने के बाद इस धमाके के लिए जिम्मेदार संगठन का नाम पता लग सकेगा गौरतलब है कि पिछले महीने भी अंकारा में एक बम धमाका हुआ था जिसमें कम से कम 30 लोग मारे गए थे.एक कुर्द चरमपंथी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.्वी एन आई