मुंबई, 15 जुलाई (वीएनआई)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज इंग्लैंड के भारत दौरे पर खेले जाने वाले पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच और तीन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के कार्यक्रम की घोषणा की। इंग्लैंड का भारत दौरा 9 नवंबर से शुरू हो रहा है।
बीसीसीआई सचिव अजय शिरके ने आज घोषणा करते हुए कहा कि इग्लैंड अपने दौरे की शुरुआत राजकोट में टेस्ट मैचों से करेगा, जो नौ नवंबर से शुरू हो रहे हैं और इसके बाद विजाग और मोहाली जाएगा। टेस्ट मैचों की श्रृंखला के आखिरी दो मैच मुंबई और चेन्नई में खेले जाएंगे।
इंग्लैंड की टीम क्रिसमस की छुट्टियों के बाद भारत दौरा 15 जनवरी से शुरू करेगी, जहां पुणे में पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। कटक में 19 जनवरी को दूसरा, और तीसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के साथ तीन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच कानपुर, नागपुर और बेंगलुरू में खेले जाएंगे।