नई दिल्ली, 28 जनवरी, (वीएनआई) दिल्ली में गिरते पारे के साथ ठंड ने अपना कहर बरकरार रखा हुआ है। वहीं सर्दी ने जाते जाते पूरे उत्तर भारत में लोगों को कंपा दिया है। वहीं दिल्ली पहुंचने वाली 16 ट्रेनें कोहरे के कारण देरी से चल रही है।
दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान में ज्यादातर जगह ठंड अचानक तेजी से बढ़ी है। बीते रविवार को दिल्ली में ठंड ने रात ही नहीं बल्कि दिन में भी लोगों को परेशान किया था। रविवार को ठंड इतनी अधिक थी कि पूरे 5 साल का रिकॉर्ड टूट गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन भी खतरनाक होने वाले हैं। 31 जनवरी को बारिश होने का बाद मौसम साफ होगा और सर्दी से राहत मिलना शुरू होगी। 30 जनवरी की शाम भी बारिश की हल्की फुहार पड़ सकती है। गौरतलब है कि ठंड के चलते कोहरे का कहर भी बरकरार है जिसके चलते यातायात पर खासा असर पड़ा है।
No comments found. Be a first comment here!