ग्वालियर, 10 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में जारी कोरोना आतंक के बीच मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में एक साथ 50 डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है।
एक जानकारी के अनुसार कोरोना की वजह से पहले इन सभी लोगों ने इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। हालांकि राज्य में एस्मा लागू है, इसे लागू होने के बाद जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ड्यूटी से पीछे नहीं हट सकते हैं। गौरतलब है कोरोना के कारण ग्वालियर के गजराजा मेडिकल कॉलेज में तीन महीने के लिए 92 डॉक्टरों की नियुक्ति की गई थी। ये सभी 92 लोग जीआर मेडिकल कॉलेज से पासआउट थे। इनकी नियुक्ति अलग-अलग विभागों में अस्थाई रूप से की गई थी। अब इनमे से 50 इस्तीफा देकर चले गए हैं। संविदा पर नियुक्त 42 डॉक्टर ही यहां बचे हैं।
No comments found. Be a first comment here!