अहमदाबाद, 14 दिसंबर (वीएनआई)| प्रधानमंत्री मोदी ने आज गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग किया। साबरमती के राणिप में मतदान केंद्र के बाहर भारी भीड़ जमा थी।
मोदी साबरमती क्षेत्र के निशान हाईस्कूल में अन्य मतदाताओं के साथ कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। उन्हेंअन्य मतदाताओं के साथ बातचीत करते भी देखा गया। मोदी जैसे ही वोट करके मतदान केंद्र से बाहर निकले, लोगों ने उनका अभिनंदन किया। मोदी ने वोट डालने के बाद भीड़ को अपनी स्याही लगी हुई उंगली दिखाई।
प्रधानमंत्री भीड़ के बीच से निकलकर अपनी कार तक पहुंचे और फिर रवाना हो गए। मुंबई में भारतीय नौसेना को स्कॉर्पीन श्रेणी की पहली स्वदेशी पनडुब्बी आईएनएस कलवरी समर्पित करने के बाद मोदी वोट करने के लिए अहमदाबाद पहुंचे थे।
No comments found. Be a first comment here!