नई दिल्ली, 05 फरवरी, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है।
गौरतलब है अंतरिम बजट में मोदी सरकार ने किसानों को 6000 रुपए वार्षिक देने का ऐलान किया है, इस पर राहुल गांधी ने हमला बोलते हुए कहा कि हर रोज किसानो को सिर्फ 17 रुपए मिलेंगे, यह किसानों का अपमान है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में किसानों का कर्ज माफ किया गया है, ऐसे में किसानों के लिए अंतरिम बजट से कहीं बड़ी राहत है ये। चुनाव से पहले प्रधानमंत्री के इस चुनावी जुमले को लोग खारिज कर देंगे।
वहीं जिस तरह से संवैधानिक संस्थाओं के इस्तेमाल को लेकर मोदी सरकार निशाने पर है, उसपर राहुल ने कहा कि मोदीजी को लगता है कि वह भारत के भगवान हैं, जैसा कि ब्रिटिश काल में होता था। लेकिन हम ऐसे काम नहीं करते हैं, हम सरकार में थे और अब विपक्ष में हैं, हमे लगता है कि संस्थाओं के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए, हमने कभी भी इनमे हस्तक्षेप नहीं किया और ना ही संघीय ढांचे के साथ कोई छेड़छाड़ की।
No comments found. Be a first comment here!