नई दिल्ली 10 फरवरी (सुनील, अनुपमा वीएनआई) आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ लेंगे. केजरीवाल ने दिल्ली में भारी जीत के बाद कहा कि यह जनता की जीत है, दिल्लीवालों ने कमाल कर दिया. उनकी पार्टी ने आज विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की और स्पष्ट बहुमत हासिल किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आप के सभी निर्वाचित विधायक शाम पांच बजे कांस्टीट्युशन क्लब में मिलेंगे और केजरीवाल को औपचारिक रूप से विधायक दल का नेता चुनेंगे.
उधर दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी के गढ़ कृष्णानगर से हारीं किरन बेदी ने कहा है कि यह उनकी नहीं, बीजेपी की हार है , एक टी वी चैनल के अनुसार बेदी ने कहा कि इस हार के लिए पार्टी को आत्ममंथन करना चाहिए। किरन बेदी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कि कृष्णानगर में काम नहीं हुआ था, जबकि यह सीट लंबे समय से बीजेपी के पास ही रही है। इसके अलावा किरन बेदी ने यह भी कहा कि बीजेपी ने उन्हें सीएम कैंडिडेट बनाने के पैसे नहीं लिए, यह अपने आप में ऐतिहासिक है।
बेदी को आम आदमी पार्टी के एसके बग्गा ने करीब 2,500 वोटों से हराया है। किरन बेदी ने मीडिया के सामने आकर अपनी हार स्वीकार की। हालांकि, किरन बेदी ने खुद को उम्मीदवार बनाने का और उन्हें वोट देने वालों का शुक्रिया भी अदा किया। उन्होंने इसके साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं से माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के आखिरी कार्यकर्ता ने उन्हें जिताने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकीं। किरन ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है वह उसे निभाएंगी।