नई दिल्ली13 मई (अनुपमाजैन/वीएनआई) जाने माने विद्वान और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्य्क्ष प्रो. लोकेश चन्द्रा को कंबोडिया की प्रतिष्ठित तथा एकमात्र बौद्ध विश्वविद्यालय सिंहानुकराजा ने उनकी विद्वता के सम्मानस्वरूप उन्हे डी लिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है.यह विश्व विद्यालय विश्व का तीसरा सबसे बड़ा बौद्ध विशविद्द्यालय है.इस अवसर पर प्रो. चन्द्रा ने संस्कृत को तीसरी शताब्दी मे कंबोडिया के खमेर साम्राज्य की आधिकारिक भाषा की चर्चा करते हुए कहा कि कंबोडिया मे हिंदू और बौद्ध शिल्प अदभुत है. भारत कंबोडिया के प्रगाढ संबंधो और साझी संस्कृति की चर्चा करते हुए कहा कि यहा के लोगो मे बौधत्व के साक्षात दर्शन होते है, इनके प्रेम,करूणा और बुद्धिमत्ता मे यही बौद्धत्व परिदर्शित होता है.
सिंहानुकराजा विश्वविद्यालय बौद्ध दर्शन के अध्य्यन के लिये विश्व मे खास पहचान बना चुकी है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनो मे डॉ चन्द्रा को भारत के साथ साझी संस्कृति वाले देशो की तरफ से दो प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके है. हाल ही मे मंगोलिया के राष्ट्रपति तसाकिया एल्बेग्दोर्जकी तरफ से उन्हे मंगोलिया का सर्वो्च पुरस्कार ' दि नॉर्थ स्टार' से सम्मानित किया गया.वी एन आई