मुंबई, 15 मार्च (वीएनआई)। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बुधवार को कहा कि इसके केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति ने क्रेडिट कार्ड जेवी कंपनियों (संयुक्त उद्यम) - एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज और जीई कैपिटल बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड में 1,160.04 करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त पूंजी लगाने की मंजूरी दे दी है।
बैंक ने बुधवार को कहा था कि देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के केंद्रीय बोर्ड ने वित्त वर्ष 2017-18 में 15,000 करोड़ रुपये की शेयर पूंजी जुटाने को मंजूरी दे दी है।
बीएसई में दाखिल नियामकीय रिपोर्ट में एसबीआई ने कहा, "ईसीसीबी ने अपनी बैठक में आज (बुधवार) क्रेडिट कार्ड जेवी कंपनियों- एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज और जीई कैपिटल बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड में बैंक की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए 1,160.04 करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त पूंजी लगाने के लिए मंजूरी दे दी है। जीई कैपिटल से शेयरों की खरीद की वजह से दोनों कंपनियों में बैंक की हिस्सेदारी में 74 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।"
एक अन्य बैंक फाइलिंग में कहा गया हैे, "केंद्रीय बोर्ड ने 15 मार्च को हुई अपनी बैठक में वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान शेयर पूंजी बढ़ाने के लिए 15,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी।"