नई दिल्ली,26 फरवरी ( वी एन आई ) भारतीय वायुसेना ने आज तड़के एक बड़ी सधी हुई अचूक ्कार्यवाही में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के दोषी पाक स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुख्य ठिकानों पर हमला कर उन्हें पूरी तरह से नेस्तनाबूत कर दिया है और एलओसी पार कर आतंकी कैंपों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है .इस कार्यवाही के बाद सभी विमान सुरक्षित भारत में अपने ठिकानों पर लौट आये.सूत्रों के अनुसार इस हमले मे ३०० आतंकियों का सफाया होने की खबर है. खबरों के अनुसार यह कार्यवाही जिस तरह से आनन फानन में हुई और भारतीय लड़ाकू विमान फौरी कार्यवाही कर जिस तरह से सुरक्षित अपने ठिकानों पर लौट आये,इस हमले से पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है कार्यवाही भारतीय वायुसेना ने आज तड़के मिराज के 12 फाइटर जेट से हमला किया और मुजफ्फराबाद, बालाकोट और चकोट में स्थित आतंकी कैंप पर बमबारी कर उसके कैंप को पूरी तरह तबाह कर दिया. भारतीय वायुसेना की इस बड़ी कार्रवाई पर विदेश सचिव विजय गोखले ने ्यहा कहा कि 14 फरवरी को जैश ए मोहम्मद ने सीआरपीएफ पर फिदायीन हमला किया था. ये संगठन पाकिस्तान में दो दशक से सक्रिय है. भारत पाकिस्तान को उनके आतंकी कैंपों के बारे में लगातार बताता रहा है, लेकिन पाकिस्तान इस से इनकार करता रहा है और उस ने आतंकियों खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की.उन्हों ने कहा कि भारत को सूचना मिली कि ातंकी देश में और फिदायीन हमले कर सकते हैं. इसके बाद भारत ने बालाकोट में जैश के कैंप पर कार्रवाई की. जिसमें जैश के आतंकी और ट्रेनर ढेर हुए हैं. जैश कमांडर युसूफ अजहर भी मारा गया, वही यह कैंप चल रहा था. उन्होंने कहा कि भारत सरकार आतंकवाद से लड़ने के लिए दृढ़संकल्प है.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के इस हमले में आतंकी कैंप पूरी तरह से तबाह हो गए हैं. भारत ने कुछ ही मिनटो ्मे चली इस कार्यवाही में पुलवामा आतंकी हमले का बदला ले लिया. इस हमले में करीब 1000 किलो बम का इस्तेमाल किया गया. पाकिस्तान के आतंकी ईरादे भॉप कर की गयी इस कार्यवाही के बाद भारतीय ्सेना पूरी तरह से एलर्ट है, वायुसेना का एयर डिफेंस सिस्टम अलर्ट हैं
.विदेश सचिव ने दो टूक शब्दों मे कहा कि भारत आतंक वाद की बुराई से निबटने के लिये पूरी तरह से सभी आवशयक कार्यवाही करने के लिये प्रतिबद्ध है.इसीलिये पाकिस्तान के ईरादे भॉप कर की गई यह" गैर सैन्य कार्यवाही" खास तौर पर जैश के खिलाफ की गई. विदेश सचिव ने कहा कि इस कार्यवाही मे वहा नागरिक ठिकानों को बचाने का खास खयाल रखा गया
सूत्रों ्के अनुसार भारतीय वायुसेना ने सोमवार की देर रात करीब 3.30 मिनट बजे 12 मिराज फाइटर जेट के साथ हमला किया और तीन आतंकी कैंपों को निशाना बनाया. भारतीय वायुसेना ने बालाकोट, चकोट और मुजफ्फराबाद मिलाकर कुल तीन हमले किए. बताया जा रहा है कि जैश, लश्कर और हिज्बुल के आतंकी कैंप भी इसमें शामिल थे, जिसे भारतीय वायुसेना ने नस्तोनाबूद कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के इस हमले में आतंकी कैंप पूरी तरह से तबाह हो गए हैं.
गौरतलब हैं कि 14 फरवरी को सीआरपीएफ का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था. इस काफिले में करीब 78 गाड़ियां थीं और 2500 जवान शामिल थे. उसी दौरान बाईं ओर से ओवरटेक कर विस्फोटक से लदी एक कार आई और उसने सीआरपीएफ की बस में टक्कर मार दी. आतंकवादी ने जिस कार से टक्कर मारी थी, उसमें करीब 60 किलो विस्फोटक थे. इसकी वजह से विस्फोट इतना घातक हुआ कि इसमें 40 जवान शहीद हो गए.