नई दिल्ली, 27 जून, (वीएनआई) भारत में पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले के मुख्य आरोपी और भगोड़े नीरव मोदी के खिलाफ जांच एजेंसियों ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके और उसकी बहन पूर्वी के स्विस बैंक के चार खातों को फ्रीज कर दिया है।
स्विट्जरलैंड ने यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय की अपील पर की है। ईडी ने कहा था कि इन खातों में जमा रकम भारतीय बैंकों से अवैध तरीके से ट्रांसफर कराया गया है। इनमें तकरीबन 283 करोड़ रुपए जमा बताए जा रहे थे। गौरतलब है देश छोड़ कर भागने वाला हीरा कारोबारी नीरव मोदी फिलहाल ब्रिटेन की एक जेल में बंद है। भारत लगातार उसके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रहा है।
No comments found. Be a first comment here!