नई दिल्ली, 06 जून, (वीएनआई) भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बातचीत की संभावना नहीं है। एससीओ समिट में भी पाकिस्तान के साथ मीटिंग का कोई शेड्यूल नहीं है। वहीं करतारपुर कॉरिडोर पर पाकिस्तान से स्पष्टीकरण मांगा है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि नए विदेशमंत्री एस जयशंकर 7-8 जून को भूटान दौरे पर जाएंगे। इसके अलावा रवीश कुमार ने पाकिस्तान के विदेश सचिव की भारत यात्रा पर कहा कि यह उनका व्यक्तिगत दौरा था। उनके साथ किसी भी तरह की बैठक तय नहीं थी। वहीं ईरान की स्थिति पर उन्होंने कहा मैंने पहले जो कहा था, उसमें बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। मूलभूत सिद्धांत वही है। हम जो भी निर्णय लेंगे, वह ऊर्जा सुरक्षा, राष्ट्रीय हित और कमर्शियल मामलों के आधार पर होगा।
कुमार ने आगे करतारपुर कॉरिडोर पर कहा कि हम रिपोर्ट्स को लेकर अपने स्तर पर स्पष्ट हैं। इस प्रोजेक्ट के साथ पाकिस्तान की ओर से जो कमेटी जुड़ी है, उसी ने इसमें विवादित तत्वों को जोड़ा है। हमने पाकिस्तान से इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है। पिछली मीटिंग में हमने उनके सामने यह सारी बातें रखी थीं। उनके जवाब का इंतजार है।
No comments found. Be a first comment here!