नई दिल्ली, 05 जून, (वीएनआई) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आज भारत के कैंपेन की शुरुआत एक ब्रॉशर लॉन्च के साथ की।
विदेश मंत्री जयशंकर ने जो ब्रॉशर लॉन्च किया है उसमें भारत की प्राथमिकताओं का जिक्र है। विदेश मंत्ज जयशंकर ने कहा कि भारत की ओर से जिन मुख्य बातों पर जोर दिया गया है और आगे भी दिया जाएगा, उनमें समान-संवाद-सहयोग-शांति और समृद्धि का मंत्र है। उन्होंने यह भी बताया कि आखिर क्यों भारत को यूएनएससी में सीट की जरूरत है। विदेश मंत्री ने सम्मान, डायलॉग, शांति और विकास को मुख्य कारण बताते हुए कहा कि आज दुनिया में जिस तरह का माहौल है, ऐसे में भारत एक अहम भूमिका निभा सकता है। दुनिया के सामने पारंपरिक और गैर-पारंपरिक कई तरह की चुनौतियां हैं, जिसमें आतंकवाद एक सबसे बड़ा उदाहरण है।
गौरतलब है इस माह की 17 तारीख को यूएनएससी की पांच अस्थाई सीटों के लिए चुनाव होना है और भारत इसका दावेदार है। कहा जा रहा है कि भारत ने इसके साथ ही यूएनएससी की स्थायी दावेदारी के लिए कदम बढ़ा दिए हैं।
No comments found. Be a first comment here!