वॉशिंगटन, 08 नवंबर, (वीएनआई) अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अटॉर्नी जनरल जेफ सेशन्स को बीते बुधवार को उन्हें पद से हटा दिया।
गौरतलब है रूस से जुड़ी जांच के मामले में जेफ ने खुद को अलग कर लिया था और यह बात ट्रंप को रास नहीं आई थी। वहीं मध्यावधि चुनाव के मद्देनजर कैबिनेट में बदलाव की उम्मीद थी और एक साल तक चली गहमागहमी के बाद जेफ इसके पहले भुक्तभोगी हैं।
न्याय विभाग द्वारा जारी पत्र में जेफ ने कहा, आपके निवेदन पर मैं इस्तीफा दे रहा हूं। गौरतलब है साल 2016 से ही जेफ के डिपार्टमेंट और राष्ट्रपति के बीच तनाव था। ट्रंप ने कई बार सार्वजनिक रूप से उनके विभाग की आलोचना की थी। इमिग्रेशन को लेकर भी न्याय विभाग और राष्ट्रपति के बीच बहस चल रही थी। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर के जरिए इस बात का ऐलान किया कि मैथ्यू जी विटेकर अब नए अटॉर्नी जनरल होंगे। ट्रंप ने ट्वीट में लिखा, मैं जेफ सेशन्स को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद देता हूं।'
No comments found. Be a first comment here!