फ्रांसीसी राष्ट्रपति ओलांद का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत-दोनों देशो के बीच आज अहम वार्ता, कई समझौतों की उम्मीद

By Shobhna Jain | Posted on 25th Jan 2016 | VNI स्पेशल
altimg
नयी दिल्ली,25 जनवरी (शोभना जैन/ वींएनआई ) भारत यात्रा पर कल चंडीगढ़ पहुंचे फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद का आज सुबह राष्ट्रपति भवन में परंपरागत रूप से अगवानी की गयी. इस अवसर पर उन्हें २१ टोपो की सलामी दी गयी, इन्होने सलामी गारद का निरीक्षण किया.इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी अगवानी की. इस मौके पर मंत्री मंडल के अनेक सदस्यों और विदेश सचिव इस जय शंकर सहित शीर्ष सैन्य असैन्य अधिकारी मौजूद थे. इससे पूर्व उन्होने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता बापू की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये और एक बिरवा भी रोपा राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद कल राजधानी में आयोजित इस वर्ष की गण तंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद व् प्रधान मंत्री के बीच आज अहम शिष्टमंडल स्टार की वार्ता होगी जिसमे दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार सहित उभयपक्षीय सहयोग के कई समझौतों पर दस्तखत होने की उम्मीद है, लेकिन सबकी इस दौरान नजर प्रस्तावित रफाल लडाकू विमान सौदे पर होगी. हालांकि संकेत है की लंबे समय से अटके इस सौदे पर इस बार भी बात बनती नहीं दिख रही है क्योंकि भारत आने से पहले ओलांद ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा था कि रफाल डील सही ट्रैक पर है लेकिन कुछ तकनीकि पहलुओं पर अभी विचार किया जा रहा है. फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद ने कल संकेत दिया कि करीब 60 हजार करोड रुपये के राफेल लडाकू विमान सौदे पर उनकी इस यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किये जाने की संभावना हालांकि नहीं है लेकिन यह सही दिशा में बढ रहा है. उन्होंने कहा, ‘राफेल भारत और फ्रांस के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना है. यह अगले 40 वर्षो के लिए ‘मेक इन इंडिया' समेत अभूतपूर्व औद्योगिक एवं प्रौद्योगिकी सहयोग का मार्ग प्रशस्त करेगा.' ओलोंद ने कहा था , ‘‘इस बात से सहमत हूं कि व्यवस्था के तकनीकी पहलुओं पर व्यवस्था में समय लगता है लेकिन हम सही दिशा में हैं. ' यात्रा के पहले चरण में श्री ओलांद कल चंडीगढ़ पहुंचे जहा श्रेई मोदी और उनके बीच चंडीगढ़ के मशहूर रोक गार्डेन में पहली मुलाक़ात हुई. बाद में दोनों नेताओ ने उद्द्योग और व्यापार जगत के शीर्ष प्रतिनिधियों की शिखर बैठक को संबोधित किया जिस दौरान निजी क्षेत्र में व्यापारिक सहयोग बढ़ने के समझौतों पर हस्ताक्षर हुए, उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद आज शाम 4 बजे गुड़गांव में सौर एलायंस का उद्घाटन करेंगे. गौरतलब है की पिछले साल अप्रैल में फ्रांस दौरे पर गए पीएम मोदी ने फ्रांस से 36 रफाल खरीदने की घोषणा की थी परंतु दोनों देशों के बीच कीमतों को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है. आज दोनों देशों के बीच परमाणु संयंत्रों, स्मार्ट सिटीज़, अंतरिक्ष सहयोग, व्यापार और ऊर्जा के क्षेत्र में भी कई समझौतों की उम्मीद है.वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india