नई दिल्ली, 04 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामले के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज कोरोना वायरस की जांच के लिए किए जा रहे टेस्ट की रफ्तार उठाये सवाल ।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीट कर लिखा,' कोविड-19 से निपटने के लिए भारत अभी पर्याप्त टेस्ट नहीं कर रहा है। ये समझा जाना चाहिए कि लोगों के ताली बजाने, दीया जलाने और आसमान में टॉर्च दिखाने से ये समस्या हल नहीं होने जा रही है।
राहुल ने अपने ट्विटर पर एक ग्राफ भी शेयर किया है जिसमें दुनियाभर में 10 लाख की आबादी के हिसाब होने वाले टेस्ट और पॉजिटिव पाए जाने वाले मामलों के बीच संबंध को प्रदर्शित किया गया है। जिसमे भारत में प्रति लाख आबादी के हिसाब से सिर्फ 29 टेस्ट किए जा रहे हैं। वहीं प्रति दल लाख की आबादी पर पाकिस्तान में 67, श्रीलंका में 97, ब्रिटेन में 1891, अमेरिका में 2732, जर्मनी में 5812, इटली में 7122 और दक्षिण कोरिया में प्रति 10 लाख आबादी पर 7622 लोगों की जांच हो रही है।
No comments found. Be a first comment here!